India China Tension : LAC विवाद पर Rahul Gandhi ने Modi Government से पूछे तीन सवाल | वनइंडिया हिंदी

2020-07-07 2,116

The tension between India and China may have subsided now. But politics is at its peak. Former Congress president Rahul Gandhi has left no stone unturned to surround the Modi government. On Tuesday too, Rahul Gandhi took aim at Twitter. Which have also included separate statements of the Ministry of External Affairs of India and China.

भारत और चीन के बीच तनाव अब भले ही कम हो गया हो. लेकिन सियासत चरम पर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मंगलवार को भी राहुल गांधी ने ट्विटर पर निशाना साधा. जिनमें भारत और चीनी विदेश मंत्रालय के अलग बयानों को भी शामिल किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 7 जुलाई को इस पर सवाल खड़े करते हुए सरकार से पूछा कि गलवान में भारतीय संप्रभुता का जिक्र विदेश मंत्रालय के बयान में क्यों नहीं था. राहुल ने भारतीय विदेश मंत्रालय और चीनी विदेश मंत्रालयों के बयान को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सरकार से 3 सवाल पूछे.

#IndiaChinaTension #RahulGandhi #oneindiahindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires